दिल्ली के स्कूलों में क्यों नहीं हो पा रहा है दिव्यांग अधिनियम 2016 का पालन

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिल्ली सरकार व उनके अंतर्गत काम करने वाले पीडब्ल्यूडी विभाग जिनके अंतर्गत निर्माणाधीन बिल्डिंग भास्कर विद्यालय संदर्भ जिनमें ना तो कोई सुविधा दिव्यांग जनों के अनुकूल बनाई जा रही है और  विदित बने हुए  बिल्डिंग में एक ही जा रही है विषय पर आपका ध्यान आकर्षण करते हुए यह कहना है कि दिव्यांग जनों को दिए जाने वाली सुविधाओं की लिस्ट हमें प्रदान की जाएगी अब तक आपने किन-किन सुविधाओं को उनके अनुकूल दिया है| जहां तक समस्या का सवाल है अब  विद्यालय में बन रहे अटल थिंकिंग  प्रयोगशाला  का निर्माण विद्यालय के प्रथम द्वितीय व तृतीय तले पर किया जा रहा है जो कि दिव्यांग जनों के अनुकूल नहीं है क्या वैसे छात्र वह दिव्यांग कर्मी उसका लाभ ले सकते हैं| दिल्ली सरकार छात्रों के हित में अनेकानेक प्रयोग तो कर रही है लेकिन नियमों की भी अनदेखी कर रही है| शक्ति के साथ इन नियमों का पालन होना चाहिए अन्यथा दिव्यांग   सरकार से अपील करेंगे हमारे संविधान एक अधिकारों की रक्षा की जाए और विद्यालय में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट  की व्यवस्था की जाए रैंप व्हीलचेयर चलने लायक व्यवस्था की जाए|

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …