दिव्यांगजन पंजीकरण कराने के बाद वैक्सीन लगवा सकेंगे

 

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :- कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार रूकने के बाद अब यह फिर से सिर उठाने लगा है। बढ़ते खतरे के मददेनजर अब दिव्यांगों और एसिड अटैक पीड़ितों को वैक्सीन देने के निर्देश जारी हुए हैं। इसके तहत हाई डिपेंडेंट दिव्यांगजन और ऐसे एसिड अटैक के पीड़तों, जिनकी सांस नली इत्यादि क्षतिग्रस्त हो गई हों, उन्हें वैक्सीन दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अब मानसिक रोग पीड़ितों, नेत्रहीनों और बधिरों को भी कोविड-19 वैक्सीन (Covid 19 Vaccine ) लगाने का निर्देश जारी हुआ है। F.no 34-03/2021-DD-III GoI date 26-04-2021under secretary DK panda हo सभी लोग अपना दिव्यांग सर्टिफिकेट दिखाकर कोविन पोर्टल पर, आरोग्य सेतु एप पर या फिर किसी कॉमन सर्विस सेंटर में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं, जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में समर्थ नहीं हैं, किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में जाकर आसानी से काउंटर पर पंजीकरण कराने के बाद वैक्सीन लगवा सकेंगे।

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …