एक प्रयास और तकनीक दिव्यांग (मूक-बधिर) भी अब ऑनलाइन पढ सकेंगे कृपया पूरा विडियो जरूर देखें।

सर्वप्रथम न्यूज़ : इसी क्रम में तोशियास के संस्थापक सौरभ कुमार ने एक पहल की है और अपने एक सदस्य और +2 लालित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज सुपौल के कंप्यूटर शिक्षक सौरभ सुमन से सम्पर्क कर दिव्यांग छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा और कोडिंग क्लास ऑनलाइन देने हेतु प्रेरित किया।आज पूरे देश में ऑनलाइन शिक्षा की लहर है परन्तु दिव्यांग की मनोस्थिति पर लोगो का ध्यान कम है दिव्यांग छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा एक वरदान हैं यदि इसे व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाए। इसकी शुरुआत इस रविवार से होने जा रही है सप्ताह में दो दिन आयोजित होगी और पूरी तरह से निशुल्क होगी। इसको सीखने से उनमें रचनात्मक विकास होगा साथ ही आधुनिक युग के पढ़ाई से वो रूबरू होंगे। तोशियास संस्था 21वीं सदी का नारा नॉलेज इज द पावर को सत्यापित करके दिव्यांगों के भविष्य को उज्जवल बनाना चाहता है

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …