सर्वप्रथम न्यूज़ सरभ कुमार : फाइल संख्या 34-03/2021/DD-III Ministry of Social Justice and Empowerment Diyangjan Dated:-07-07-2021 तोशियास संस्था के द्वारा दिव्यांग जनों के हितों की रक्षा करते हुए covid काल में उनके टीकाकरण व स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं पर दिव्यांग अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों से बातचीत में कहां गया कि दिव्यांग जनों को होने वाली असुविधा में खासकर जितने भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं उनमें दिव्यांग जनों को आने जाने की आवश्यकता हो रही है साथ दिव्यांग जनों में कौन सा टीका लेना उचित होगा इसके अंदर में विभाग से विचार-विमर्श किया गया इस संदर्भ में विभाग के डायरेक्टर के वी राव सर ने इस गंभीर मसले पर विचार करते हुए दिव्यांग जनों के हितों की रक्षा के लिए उन्होंने यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री एडिशनल डायरेक्टर विकास दर से अनुरोध किया है कि दिव्यांग जनों को दिशा निर्देश दें साथ ही साथ केंद्र सरकार एवं भारत सरकार के राज्य सरकारों के टीकाकरण केंद्रों पर एक उचित गाइडलाइन जारी करें और फर्स्ट कम फर्स्ट प्राथमिकता दिव्यांग जनों को दिया जाए कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर
Check Also
भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …