NTPC CBT1 का रिज़ल्ट घोषित किया दिव्यांग छात्र कर रहे हैं त्राहिमाम त्राहिमाम

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :NTPC CBT1 का रिज़ल्ट घोषित किया विज्ञापन में दिव्यांगों का क्वालिफाइड नंबर 32 बताया गया लेकिन 32 नंबर से लाने वाले दिव्यांगों को मौका नहीं दिया गया अपने ही सर्कुलर का उन्होंने उल्लंघन किया है एक एग्जाम कराने के लिए उन्होंने 4 साल का समय ले लिया एग्जाम रिजल्ट में फिर भी विभाग ने अपने सर्कुलर का पालन नहीं किया है दिव्यांग छात्र कर रहे त्राहिमाम त्राहिमाम1. जब पीटी की परिक्षा Qualifying marks पर आधारित था तब अपने पोस्ट वाइज कट ऑफ बनाकर क्यो रिजल्ट दिया ।2. एक ही Student का सभी पोस्ट में रिजल्ट देकर 7 लाख  रिजल्ट दिया जबकि आपको  Total सिट का 20 गुणा रिजल्ट देना था परंतु अपने ऐसा क्यों नही किया।3. आप centerlies परीक्षा लेते हैं तो फिर कट ऑफ एक क्यों नहीं होता है। सभी बोर्ड अपना अलग अलग कट ऑफ क्यो बताया जाता है4. दिव्यागों का इतना हाई कट ऑफ क्यो जाता जबकि इनका कट ऑफ सबसे कम जाना चाहिये परंतु ऐसा नहीं होता है। क्यों।5. आपने एक ही Student का सभी पोस्ट मे रिजल्ट देकर 7 लाख रिजल्ट दे दिया परंतु वो किसी एक ही पोस्ट पर ज्वाइनिग करेगा वाकि बचे पोस्ट आप क्यो खाली रखना चाहते है। आपने नये बच्चों को क्यो नहीं मौका दिया आपने Qualifying marks पर क्यो नहीं रिजल्ट दिया ।एक ही परीक्षार्थी का कई पदों पर चयन, लाखों हुए बाहर ओर  आरआरबी एनटीपीसी सोबीटी-1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभी तक 15 रीजन का रिजल्ट जारी हो चुका है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों में काफी आक्रोश का माहौल है।आरआरबों ने लेवलवाइज रिजल्ट जारी किया है। इस वजह से लाखों परीक्षार्थी प्रभावित हुए हैं। आरआरबी ने खुली निविदा के द्वारा पूर्व मध्य रेल सीनियर टाइम कीपर कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कमटाइपिस्ट सहित कई 13 पदों के लिए परीक्षा ली थी। इस परीक्षा में एक ही परीक्षार्थी को कई पदों के लिए चयनित कर लिया गया है। इतने पदों को पांच लेवल में बांट दिया गया था। सभी स्नातक परीक्षार्थी लगभग पदों के लिए एलिजिबल थे। जिस छात्र ने जिन-जिन पदों के लिए आवेदन दिया था। जिनका अंक अधिक आक्रोश इंटर लेवल की सीटों पर 80% स्नातक के छात्रों का कब्जा एक अभ्यर्थी दो से तीन छात्रों का पद खा गए आया, उनका चयन हो गया। ऐसी स्थिति में एक अभ्यर्थी दो से तीन छात्रों का पद खा गए। ये रिजल्ट से वंचित हो गए। अधिक परीक्षा ली गई है। कुल 35 हजार 208 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। इसमें लगभग 75 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाई परीक्षा के रिजल्ट का सोशल मीडिया पर होगा विरोध रिजल्ट का विरोध सोशल मीडिया पर करने के लिए देशभर के शिक्षकों व छात्रों की शनिवार रात जूम मीटिंग हुई। इसके आलावा मांगे पूरी नहीं हुई तो रेल च जाम करने की भी तैयारी है। इंटर लेवल के दस हजार पदों के लिए परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में स्नातक के छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनके 80 प्रतिशत पदों पर स्नातक वालों ने कब्जा कर लिया है।कटऑफ से छात्रों की बढ़ी परेशानी आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में हाई कटऑफ की वजह से जारी 15 जोन के रिजल्ट को अगर देखा जाए तो सामान्य श्रेणी के छात्रों का कर ऑफ लगभग जोन में 80 से 95 तक के गया। ओबीसी की स्थिति भी सामान्य अधिक मार्क्स वाले छात्रों का कई पर चयन हो गया है। इस वजह ही पर्दों को मिलाकर साढ़े सात लाख दिया गया है। इस प्रक्रिया से लाखों बाहर हो गए हैं।सब जानते हो कि रेलवे ने हाल ही में अपना NTPC CBT1 का रिज़ल्ट घोषित किया जिसमे रेलवे ने भारी मात्रा में गड़बड़ी की है जिससे की रेलवे का कटऑफ 80-85-90 मार्क जितना हाई गया है यहा तक कि किसी बोर्ड का 95 तक गया है जो कि ऐसा रिजल्ट किसी भी कंपीटिटिव एग्जाम के प्राथमिक चरण का रिजल्ट 90%  तक नही जाता ये सिस्टम किसी भी सरकारी नोकरी की तैयारी करने वाले छात्र के लिए घातक है रेलवे ने इस बार टोटल vacancy के 20 गुना रिजल्ट देने के बजाय सिर्फ LEVEL-6 में जितनी VACANCY उसके 20 गुना रिजल्ट दिया है चुकी LEVEL-6 की पोस्ट सबसे TOP POST है तो स्वाभाविक है उसका कटऑफ हाई रहेगा किन्तु जो LEVEL-6 में QUALIFY किया है वही छात्र LEVEL- 5,4,3,2 में भी QUALIFY किया है जिसके कारण ACTULLY में सिर्फ रेलवे ने होशियारी करते हुए मोटामोटी 1.75 लाख छात्र को ही 5 बार सभी लेवल में QULIFY किया है अब जो छात्र LEVEL-6 में QULIFY हुआ है वो लेवल-5,4,3,2 सभी लेवल की परीक्षा तो देगा ही पर उसे नोकरी तो एक ही POST पर मिलेगा यानी बाकी के लेवल की POST खाली रहेगी इसीलिए तो पोस्ट प्रीफेरेंस लिया जाता है कि टॉपर छात्र कीसी एक ही लेवल की पोस्ट पर नोकरी लेगा ऐसा तो है नही की वो सभी लेवल की नोकरी लेगा इसीलिए आप देख सकते है कि रेलवे ने 2018 में ALP / TECHNICIAN की VACANCY में भी देख सकते एक ही छात्र एक ALP  में भी select हुआ था साथ ही साथ Technician की कई सारी category में select हुआ था यानी कि एक ही छात्र ALP के साथ साथ TECHNICIAN की कई सारी POST पर SELECT हुआ था CBT1 में उसके POST OF PREFERENCE के हिसाब से पर उसका ROLL NO एक भी बार दिया था QULIFY PDF में किन्तु NTPC CBT1 के RESULT में एक ही ROLL NO को 5 बार हर लेवल में दिया गया जो कि छात्रों के साथ अन्याय है क्योंकि एक छात्र किसी एक पोस्ट पर ही नोकरी लेगा बाकी पोस्ट सरकार खाली रखना चाहती है जिससे यही खाली पोस्ट पर वापस  भर्ती निकाल के वापस झुनझुना दे अगर अब हम सब छात्र नही जागे और एक नही हुए आगे आने वाली सभी भर्ती इसी तौर पर होंगी हम सभी छात्र ये अन्याय नही सहेगे रेलवे मंत्री और अधिकारियों की मनमानी नही चलेगी रेलवे को जहा 7लाख+ रिजल्ट देना था वहां वो 1.75लाख एक ही बच्चे का 5 बार रिजल्ट दे दी  और हम छात्रों को बेवकूफ बनाना चाहती है पर हम सभी छात्र संकल्पित है की हम सभी छात्र रेलवे की इस घोर अन्याय को नही सहेंगे और अपना हक ले के रहेंगे आओ एक कदम अपने हक की और आगे बढ़ाए पुरजोर विरोध करे रेलवे की मनमानी नही चलेगी ।

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …