क्या इस प्रकार बोधगया का विकास संभव है विशेष रिपोर्ट

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : एक ई-मेल भी करना हो तो सूचना केन्द्र बंद करके सूचना सहायक को जाना-आना पड़ता है, पर्यटकों को होती है परेशानी एक सहायक के भरोसे चल रहा बोधगया का पर्यटक सूचना केंद्र देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए स्थापित बोधगया का पर्यटक सूचना केन्द्र में इन दिनों अधिकारी व कर्मचारी की काफी कमी है। मात्र एक सूचना सहायक के भरोसे बोधगया का पर्यटक सूचना केन्द्र संचालित हो रहा है। स्थिति है कि कार्यालय अवधि में एक ई-मेल भी करना हो तो सूचना केन्द्र बंद करके कहते हैं सूचना केंद्र के प्रभारी बोधगया पर्यटक सूचना केन्द्र के प्रभारी सह सूचना सहायक सूर्यकेतु दास ने बताया कि यहां टूरिस्ट अफसर, सूचना सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर व कार्यालय परिचारी का स्वीकृत पद है। अधिकारी व कर्मचारियों के नहीं होने से कार्यालय संचालन में परेशानी उतपन्न तो होती है। इसके बाद भी किसी तरह कार्यालय का संचालन किया जा रहा है।सूचना सहायक को जाना आना बातों की जानकारी पर्यटन विभाग पड़ता है। ऐसी बात नहीं है कि इन को नहीं है। लेकिन इसके बाद भी बोधगया पर्यटक सूचना केन्द्र में कार्य का निष्पादित करते सूचना सहायक सूर्यकेतु दास  व्यवस्था में बदलाव करते हुए कोई सुविधाओं में बढ़ोतरी नहीं हो सकी है। बोधगया के होटल, गेस्ट हाउस व बौद्धमठों में ठहरने वाले देशी- विदेशी पर्यटकों के आंकड़ों को भी एकत्रित करने के लिए सूचना सहायक को खुद संबंधित होटल आदि में जाना पड़ता है। इसके बाद भी कई छोटे-छोटे स्टेहोम व गेस्ट हाउस से पर्यटकों की सुविधा के लिए सूचना केन्द्र की और निःशुल्क पर्यटकीय स्थलों का ब्रोसर, रूट मैप, सीडी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाता है।चार माह में बोधगया पहुंचे 1.50 लाख से अधिक पर्यटक वर्ष 2021 में कोविड गाइडलाइन में छूट मिलने के बाद अगस्त से नवंबर के 1 लाख 58 हजार 768 पर्यटक बोधगया पहुंचे। इसमें मात्र 46 विदेशी पर्यटकों को छोड़ दें तो सभी देशी पर्यटक बोधगया घूमने पहुंचे। सूचना केन्द्र से मिले आंकड़ों के मुताबिक अगस्त माह में 8768, सितंबर में 59972, अक्टूबर में 47368 व नवंबर में 42614 देशी और 46 विदेशी पर्यटक बोधगया पहुंचे हैं।

Check Also

परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …