सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पटना कान में सनसनाहट यानी टिनिटस की बीमारी काविड़ से उबरे लोगों में ज्यादा बढ़ गयी है. पटना मेडिकल कॉलेज, राज्य कर्मचारी बीमा चिकित्सालय सहित अन्य अस्पतालों में आने वाले कुल पेशेंट में 40 परसेंट पेसेट टिनिटस से पीड़ित है. ये हम नहीं ओपीडी में आने वाले पेशेंट्स की संख्या के आधार पर डॉक्टरों द्वारा जारी डेटा कह रहा है. डॉक्टरों की मानें तो कोरोना से संक्रमित होकर स्वस्थ्य हुए लोगों में तनाव अधिक है, ऐसे न तो ठीक से सो पाते हैं और न ही किसी अन्य कार्यों में मन लगा पाते हैं, जिस वजह से वे डिप्रेशन में पहुंच रहे है. कान में सनसनाट की आवज सुनाई देने लगती है।
Check Also
भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …