1अप्रैल से बढ़ेंगे दवाओं के दाम

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :1अप्रैल से बढ़ेंगे दवाओं के दामएनपीपीए के नोटिस के मुताबिक आर्थिक सलाहकार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आंकड़ों के आधार पर दवाओं के मुल्य बढ़ाए गए हैं. बताया जा रहा है कि फार्मा इंडस्ट्रीज ने दवाइयों के दाम 20 फीसदी तक बढ़ाने के लिए अपील की थी लेकिन एनपीपीए ने 10 से 12 फीसदी तक ही दवाइयों के दाम बढ़ाने पर सहमति जताई. अगले महीने से अब बुखार, संक्रमण, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, त्वचा रोग और एनीमिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के दाम बढ़ जाएंगे. इनमें पेरासिटामोल, फेनोबार्बिटोन, फ़िनाइटोइन सोडियम, एज़िथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड और मेट्रोनिडाज़ोल जैसी दवाएं शामिल हैं.

Check Also

परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …