मुरादाबाद रेलवे का‍ एक निर्णय दिव्यांग व बीमार यात्रियों के लिए मुसीबत बनने वाला है।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : मुरादाबाद रेलवे का‍ एक निर्णय दिव्यांग व बीमार यात्रियों के लिए मुसीबत बनने वाला है।अब एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए दो किलोमीटर तक का चक्कर लगाना पड़ सकता है। खर्च में कटौती के लिए रेलवे ने रैंप वाले फुट ओवर ब्रिज बनाने पर रोक लगा दी है। इसके स्थान पर सीढ़ी वाला एफओबी बनाया जाएगा। सीढ़ी वाले एफओबी व्‍हील चेयर नहीं चढ़ पाएंगी, जिससे दिव्‍यांग और बीमार यात्रियों के लिए परेशानी होगी।रेलवे मालगाड़ी चलाकर खूब कमाई कर रहा है। साथ ही खर्च में कटौती के भी प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड का आदेश है कि छोटे-छोटे खर्च को नियंत्रित किया जाए। स्टेशनों व ट्रेनों में यात्री सुविधा देने के बदले में उससे भी लाभ कमाया जाए। जिस सुविधा से रेलवे को कमाई नहीं हो सकती है। उसे स्वयंसेवी सगंठनों व कंपनियों के सहयोग से निर्माण कराने का प्रयास करें। रेलवे के नियम के अनुसार सभी प्रमुख स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए दो फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनाए जाने हैं। जिसमें एक एफओबी पर सीढ़ी की व्यवस्था होगी, जबकि दूसरी एफओबी पर रैंप बनाया जाना है। रैंप के द्वारा दिव्यांग व्हीलचेयर, बीमार यात्रियों के स्‍ट्रेचर को लाया ले जाया जा सकता है।रैंप वाला एफओबी बनाने में 50 लाख का होता है अतिरिक्‍त खर्चा रैंप वाले एफओबी को बनाने में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च होते हैं, जबकि सीढ़ी वाले एफओबी में 1.50 करोड़ रुपये का खर्चा आता है। इसके अलावा रैंप के लिए प्‍लेटफार्म पर 38 मीटर जगह लगती है, जबकि सीढ़ी बनाने में 13 मीटर जगह लगती है। रेलवे आर्थिक बचत के साथ ही कम जगह में एफओबी बनाने के लिए रैंप वाले एफओबी बनाने पर रोक लगा दी है। अब जहां भी एफओबी का निर्माण किया जाएगा, वहां सीढ़ी वाला बनाया जाएगा। प्‍लेटफार्म के अंतिम छोर पर बनेगा दिव्‍यांगों के लिए रास्‍ता दिव्यांग व बीमार यात्रियों के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर रास्ता बनाया बनाया जाएगा, जो लाइन से होकर गुजरेगा। इससे दिव्यांग व बीमार यात्रियों को दो किलो मीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। मुरादाबाद स्टेशन पर जर्जर रैंप वाला एफओबी तोड़कर सीढ़ी वाल एफओबी बनाया जा रहा है। साथ ही दिव्‍यांगों के लिए प्‍लेटफार्म के अंतिम छोर पर रास्‍ता बनाया गया है।  मुरादाबाद स्‍टेशन पर बन रहा सीढ़ी वाला एफओबी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि अब रैंंप वाले एफओबी बनाने पर रेलवे ने रोक लगा दी है। अब केवल सीढ़ी वाले एफओबी का ही निर्माण कराया जाएगा। इसी कारण मुरादाबाद स्टेशन पर सीढ़ी वाला एफओबी का निर्माण कराया जा रहा है।

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …