सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : समाज कल्याण विभाग पटना बिहार राज्य में आठ मूक बधिर एवं होगा नेत्रहीन विद्यालयों में मूक-बधिर एवं नेत्रहीन युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाली की जायेगी. समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया है. मूक बधिर व नेत्रहीन विद्यालयों में काम करने वाले लोग सामान्य व्यक्ति नहीं होंगे. इन विद्यालयों में नेत्रहीन एवं ऐसे लोगों को ही रखा जायेगा, ताकि काम करने में एकरूपता आ सके. इसको लेकर विभाग को दिव्यांगजनों ने ज्ञापन दिया था, जिसके बाद इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. दिव्यांगजनों के मुताबिक उनको पढ़ाने में उनके जैसे लोग रहेंगे, तो उनकी समस्याओं का समाधान जल्द बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी, मिलेगी ऑटोमेटिक छड़ी छात्रों को पढ़ने में परेशानी नहीं हो, इस कारण से डिजिटल लाइब्रेरी, किताब और कंप्यूटर की व्यवस्था की गयी है. वहीं, नेत्रहीन छात्रों को ऑटोमैटिक छड़ी देने की तैयारी की गयी है. इसके लिए विभाग ने कंपनियों से कोटेशन भी मांगा है. छात्रों को पढ़ने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर नयी किताबों का संग्रह किया जायेगा.
Check Also
भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …