सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तीन माह बाद आयोजित होने वाली परीक्षा में कई बदलाव करने का फैसला लिया है. समिति की ओर से जो परीक्षा होगी उसकी उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थी का फोटो, उसके पिता का नाम और रौल नंबर भी लिखा रहेगा. इस प्रकार का प्रयोग करने वाला बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देश का पहला बोर्ड होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि वर्ष 2019 अगस्त के बाद बोर्ड की ओर से जो भी परीक्षा आयोजित की जायेगी उन सभी में कैंडिडेट के फोटो लगे रहेंगे. बोर्ड की ओर से इसके लिए 2 करोड़ कापियां भी छपवाएगी उसपर फोटो लगा रहेगा. आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड होगा जो इस प्रकार का अभिनव प्रयोग करने जा रहा है. अभी तक देश के किसी भी बोर्ड ने इस प्रकार का प्रयोग नहीं किया है. इस प्रकार से परीक्षा में कदाचार और कॉपी में छेड़छाड़ करने की संभावना नहीं के बराबर होगी.