भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी वनडे मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज 2-1 से नाम की. तीसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था और इस मैच में भारतीय कप्तान रनों का पीछा करते हुए अपने शतक से चूंक गए, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. कोहली ने इस मैच में 89 रनों की पारी खेली. आइए एक नजर कोहली के इस मैच में बनाए गए रिकॉर्ड पर डालते हैं.
50+ स्कोर का शतक
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 100वां 50 से अधिक का स्कोर बनाया। दुनिया में ऐसा कारनामा करने वाले कोहली 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस सूची में सचिन तेंदुलकर (145) टॉप पर है. उनके बाद कुमरा संगाकारा (118), रिकी पोंटिंग (112) और जैक कैलिस (103) का नाम है.
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी को पछाड़ा
विराट कोहली बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इस रिकॉर्ड पर 11207 रनों के साथ पहले भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राज कर रहे थे, लेकिन आज के मैच में कोहली ने उनको पछाड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली से आगे वर्ल्ड क्रिकेट में अब रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ और स्टीफन फ्लेमिंग हैं.
रनों का पीछा करते हुए सबसे तेज 7000 रन
विराट कोहली रनों का पीछा करते हुए सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने यह उपलब्धी 133 इनिंग में पूरी की। बात रनों का पीछा करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडियों की सूची की करें तो उसमें कोहली से ऊपर सचिन तेंदुलकर 8720 रनों के साथ मौजूद हैं.
बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 5000 रन
विराट कोहली 89रनों की इस पारी के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस रिकॉर्ड को भी उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से छीना है. यह रिकॉर्ड धोनी ने इससे पहले 127 पारियों में बनाया था.