VIDEO: बिहार की इस शिक्षिका के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा और शाहरूख़ खान?

देश के दो बड़े शख्सित इन दिनों बिहार की एक महिला शिक्षिका के पढ़ाने का तरीका देख उनके मुरीद हो गए है. इन दोनों ने तो यहां तक कह डाला कि यदि यह टीचर मुझे पहले मिली होती तो मैं मैथ्स में काफी अच्छा होता.हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला टीचर काफी आसान तरीके से बच्चों को गणित पढ़ा रही हैं.

उनके पढ़ाने का तरीका इतना सहज है कि देश के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. आनंद महिंद्रा के किए इस ट्वीट को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने रीट्वीट किया. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या? मुझे इस चालाक शॉर्टकट के बारे में पता नहीं था. काश ये महिला मेरी गणित की शिक्षिका (टीचर) होतीं. मैं शायद इस सब्जेक्ट में बहुत बेहतर होता.’

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘आपको यह नहीं बता सकता कि मेरे जीवन की कितनी परेशानियों का हल गणित के इस साधारण से तरीके ने निकाला है. इस तरीके को टीचिंग मेथड में शामिल किया जाना चाहिए.’

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …