सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग व्यक्ति एवं समान व्यक्ति बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने लिंक्ड और नॉन लिक्ड जीवन बीमा पॉलिसी को लेकर नई गाइडलाइंस बनाई हैं। इरडा ने सभी बीमा कंपनियों से कहा है कि वे अपनी सभी पॉलिसियां नई गाइडलाइंस के तहत तैयार करें। इरडा की नई गाइडलाइंस के कारण जीवन बीमा कंपनियों को अपनी कई पॉलिसी बंद करनी पड़ रही हैं।
एलआईसी 31 जनवरी से बंद करेगा 19 पॉलिसी
नई गाइडलाइंस आने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) को भी अपनी 19 पॉलिसी बंद करनी पड़ रही हैं। इसमें नॉन लिंक्ड और यूनिट लिंक्ड इंडीविजुअल पॉलिसी शामिल हैं। नोएडा निवासी एलआईसी एजेंट रितेश सिंह ने मनी भास्कर से बातचीत से बताया कि एलआईसी ने सभी एजेंट्स को 31 जनवरी 2020 से बंद होने वाली बीमा पॉलिसी की लिस्ट भेज दी है। कोई भी एलआईसी एजेंट 31 जनवरी के बाद इन पॉलिसी की बिक्री नहीं कर पाएगा। मेरठ निवासी एलआईसी एजेंट गौरव सक्सेना का का कहना है कि इन पॉलिसी को 31 जनवरी तक बेचने पर कोई रोक नहीं है और ग्राहकों को इनके लाभ पहले की तरह मिलते रहेंगे। नई गाइडलाइंस लागू होने के कारण पुरानी पॉलिसियों के प्रीमियम और बेनेफिट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।एलआईसी की ओर से पॉलिसी बंद करने को लेकर जारी किया गया पत्र। यह पत्र हमें एक एलआईसी एजेंट ने उपलब्ध कराया है। मनी भास्कर इस पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
ये पॉलिसी हो रही हैं बंद
नॉन लिंक्ड इंडीविजुअल उत्पाद
– प्लान नंबर 814: न्यू एंडोमेंट प्लान
– प्लान नंबर 815: न्यू जीवन आनंद
– प्लान नंबर 817: सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
– प्लान नंबर 820: नई मनी बैक योजना
– प्लान नंबर 822: अनमोल जीवन 2
– प्लान नंबर 830: लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
– प्लान नंबर 832: न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान
– प्लान नंबर 833: जीवन लक्ष्य
– प्लान नंबर 834: जीवन तरुण
– प्लान नंबर 836: जीवन लाभ
– प्लान नंबर 839: भाग्य लक्ष्मी
– प्लान नंबर 840: न्यू जीवन मंगल
– प्लान नंबर 843: आधार स्तंभ
– प्लान नंबर 844: आधार शिल्प
– प्लान नंबर 845: जीवन उमंग
– प्लान नंबर 847: जीवन शिरोमणि
– प्लान नंबर 848: बीमा श्री
– प्लान नंबर 851: माइक्रो बचत
यूनिट लिंक्ड इंडीविजुअल उत्पाद
– प्लान नंबर 835: न्यू एंडोमेंट प्लस
1 फरवरी से लागू हो जाएंगी इरडा की गाइडलाइन
बीमा विनियामक इरडा ने तीन दिसंबर को एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा था कि नई गाइडलाइंस को लागू करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी। अब नई गाइडलाइंस 1 फरवरी 2020 से लागू होंगी। पहले नई गाइडलाइंस को 1 दिसंबर 2019 से लागू होना था। नई गाइडलाइंस के अनुसार बीमा कंपनियां 29 फरवरी 2020 के बाद नए बीमा उत्पाद लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि, नई बीमा पॉलिसियों का प्रीमियम पुरानी पॉलिसी के मुकाबले ज्यादा हो सकता है।