समावेशी शिक्षा को साकार बनाने के लिए सरकार द्वारा क्या उपाय किये है

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : समावेशी शिक्षा को साकार बनाने के लिए सरकार द्वारा क्या उपाय किये
गए हैै धारा 17 के अंतर्गत इसके लिए सरकार और स्थानीय निकायों को निम्नलिखित की आवश्यकता है  दिव्यांग बच्चों की विशेष आवश्यकताओं का पता लगाने के लिए तथा ये कहां तक पूरी की जा सकती है इस हेतु ऐसे दिव्यांग बच्चों की पहचान करने के लिए प्रत्येक पांच वर्ष में स्कूल जाने वाले बच्चों का एक सर्वेक्षण करें जिसमें पहला सर्वेक्षण इस अधिनियम के प्रचलन में आने के दिन से दो साल के भीतर  पर्याप्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना करना उत्कीर्ण लेख ( praile ) मैं तथा दिव्यांगताग्रसित वे अध्यापक जो संकेत भाषा में योग्यता प्राप्त हो उनको तथा उन शिक्षकों को भी जो बौद्धिक दिव्यांगता वाले बच्चों को पढ़ाने में प्रशिक्षित हो उनकी नियुक्ति करना तथा उन्हें प्रशिक्षित करना स्कूल शिक्षा के सभी स्तरों पर समावेशी शिक्षा का समर्थन करने के लिए पेशेवरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना  स्कूल शिक्षा के सभी स्तरों पर शैक्षिक संस्थानों का समर्थन करने के लिए पर्याप्त संचार के साधनों और प्रारूपों सहित उपयुक्त संबंधी और वैकल्पिक साधनों को बढ़ावा देना , मूक व्यक्तियों को उनकी दैनिक संचार की आवश्यकताओं को  पूरा करने के लिए उत्पी तथा संकेत भाषा को बढ़ावा देना संचार और भाषा दिव्यांगता को दूर करने व उन्हें उनके समुदाय में और समाज में योगदान देने के लिए उपरोक्त को बढ़ावा देना . मानक दिव्यांगता वाले बच्चों को अवारह वर्ष तक मुषा कितायें , अन्य सीखने की सामग्रियों तथा सहायक उपकरण उपलब्ध कराना  मानक दिव्यांगता के आधार पर उपयुक्त मामलों में विद्यार्थियों को जत्रवृत्ति प्रदान करना  दिव्यांगता पत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरा करने के लिए पातयाम तथा परीक्षा प्रणाली में उपयुक्त बदलाव जैसे परीक्षापत्र पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देना , लिपिक अथवा टंकक की सुविधा तथा दूसरी एवं तीसरी भाषा को पाठयक्रम से छूट देना की व्यपवस्था करना  सीखने में सुधार के लिए अनुसंधान को बढ़ावा देना

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …