दिव्यांग कोकलियर इंपलाट क्या है ?

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : कोकलियर इंपालांट सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सरकार द्वारा 6.00 लाख रूपये प्रति यूनिट वहन की जाने वाली सीमा के साथ योजना के अंतर्गत कोकलियर इंपलाट करने हेतु
पात्र बच्चों की संस्तुति करने हेतु प्रत्येक जोन से राष्ट्रीय स्तर के एक संस्थान को मान्यता प्रदान मंत्रालय जोनों में उन संस्थानों की पहचान करेगा और मान्यता प्रदान करेगा जहां शल्य किया की जायेगी। मंत्रालय योजना के अंतर्गत कोकलियर इंपालंट उपलब्ध कराने (500 बच्चे प्रति वर्ष) हेतु एजेंसियों की भी पहचान करेगा । लाभाथियों के लिये आय सीमा अन्य यंत्रों/उपकरणों की तरह होगी।

Check Also

परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …