बुजुर्गों को रेलवे किराए में मिलने वाली रियायत खत्म

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रेलवे ने दिव्यांग,गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों, छात्रों समेत चार श्रेणियों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणी के किराए में दी जा रही छूट खत्म कर दी है। 60 साल सेआ अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को किराएमें 50% रियायत भी खत्म कर दी गई एक है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया, टिकट में रियायतें देने से रेलवे पर भारी लागत पड़ती है, इसलिए सीनियर सिटिजन समेत सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए रियायतें बढ़ाना फिलहाल सही नहीं है।

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 क्या है दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ आसान।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रांची झारखंड की राजधानी रांची में …