बुनियाद केंद्र पर अब प्रमाणित होगा दिव्यांगता।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में संचालित बुनियाद केंद्रों में दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनेगा, जिसमें किसी भी उम्र के दिव्यांग आराम से प्रमाणपत्र बना पायेंगे. समाज कल्याण विभाग ने इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसकी स्वीकृति के लिए बहुत जल्द फाइल को राज्य सरकार के समक्ष भेजा जायेगा.विभाग ने इस मामले में अपनी स्वीकृति दे दी है. प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद बुनियाद केंद्र में हर माह सिविल सर्जन के नेतृत्व में डॉक्टरों पड़ता है.की टीम बैठेगी, जो सभी आवेदनों का निष्पादन करेगी. योजना के तहत दिव्यांगजनों को आवेदन भी बुनियाद केंद्र में देना होगा. जहां आवेदन की जांच होगी और टीम के समक्ष रखा जायेगा. अब उसी वक्त आवेदकों को टीम के समय आना होगा. उसके बाद जब प्रमाणपत्र बन जायेगा, तो वह बुनियाद केंद्र के उसी काउंटर पर पहुंच जायेगा. जहां पर आवेदन लिया गया था. राज्य में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …