सिपडा (स्कीम फार इंपलीमेंटेशन आफ द राइट आफ पर्सन विद डिसैब्लिटी एक्ट) से भारतीय अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाएं।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : 46 अस्पतालों में दिव्यांगजनों के लिए विकसित होंगी सुविधाएं पटना राज्य सरकार प्रदेश के मेडिकल कालेज अस्पतालों के साथ सभी 36 जिला अस्पतालों में दिव्यांगजनों की सहूलियत के लिए सुविधाएं विकसित करेगी। इसके अलावा सिपडा (स्कीम फार इंपलीमेंटेशन आफ द राइट आफ पर्सन विद डिसैब्लिटी एक्ट) के तहत अलग-अलग शहरों में दिव्यांगों को यातायात की सुविधा मुहैया कराने के लिए जहां 20 बसें खरीदी जाएंगी वहीं 17 बस स्टैंड भी इनके अनुकूल बनाए जाएंगे। दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय द्वारा हाल ही में सिपडा योजना के तहत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा के क्रम में यह निर्णय लिया गया। जानकारी के अनुसार बैठक में मेडिकल कालेज अस्पतालों के साथ ही जिला अस्पतालों में दिव्यांगजनों के लिए अब तक विकसित सुविधाओं के 20 बसें खरीदी जाएंगी शहरों में दिव्यांगजनों के आवागमन की सुविधा के लिए बारे में जानकारी ली गई। तय हुआ कि पहले चरण में प्रदेश के दस सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल और 36 सदर अस्पताल तक पहुंचने में दिव्यांगनजन को दिक्कत न हो, इसे ध्यान में रखते हुए रैंप, बाघा मुक्त अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस कार्य को दो चरण में कराने का निर्देश हुआ। बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम को इस काम का जिम्मा सौंपने पर सहमति बनी। बैठक में परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए कि 2028-19 में सिपडा योजना के तहत शहरों में दिव्यांगजनों के लिए बसों के साथ बस स्टैंड में सुविधाएं विकसित करने के लिए 9.70 करोड़ का आवंटन मिला था।

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …