खुशखबरी दिव्यांगों के लिए प्रत्येक मॉल में 4% नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सर्वप्रथम न्यूज़  : प्रत्येक मॉल मे 4% दिव्यांगों को रखना है यह मॉल के सर्कुलर में लिखा गया है, तोशियास सचिव सौरभ कुमार 3 साल के मेहनत का परिणाम है यह योजना जो दिव्यांगों को प्राप्त होगा पूरे भारत में यही नहीं दिव्यांगों को पार्किंग में भी ₹1 भी नहीं लगेगा पार्किंग का नियम है की पार्किंग में जो ₹20 लगता है मार्केटिंग करने पर उसका रकम घटा दिया जाता है लेकिन दिव्यांगों को पार्किंग में ₹1 भी नहीं लगेगा और मार्केटिंग करने पर उसका पैसा भी घटा दिया जाएगा तो जल्द से जल्द दिव्यांग नजदीकी मॉल में संपर्क करके अपना जॉब पा सकते हैं और दिव्यांग समाज से निवेदन है की अपने अधिकार को जानिए और बिचौलियों से बचिए ।

Check Also

दिव्यांग पति नहीं देगा अपनी अलग रहने वाली पत्नी को गुजारा भत्ता।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कमार : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के …