सफर के दौरान घर में हुई चोरी ? तो IRCTC है ना ! मिलेगा 1 लाख रुपया

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :घर से दूर रेलवे का सफर कर रहे लोगों को, इस बात की काफी चिंता होती है, कि घर पर कोई नहीं है, कहीं चोरी ना हो जाए। लेकिन अब आपकी इस चिंता को दूर करेगा, इंडियन रेलवे। आपको बस अपने सफर का आनंद लेना होगा, घर की चिंता भारतीय रेलवे पर छोड़ दें।

इंडियन रेलवे एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। इस पहल में अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, और आपके घर में चोरी हो जाती है तो भारतीय रेलवे आपको 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस देगा। ट्रेन के सफर के दौरान चोरी होने पर इसका मुआवजा IRCTC देगी। इसकी खास बात यह है कि घर के सामान के इंश्योरेंस के लिए आपको कोई भी अलग से भुगतान नहीं करना होगा। यह इंश्योरेंस बिल्कुल ही मुफ्त होगा।

इस पहल की ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा सिर्फ आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही ट्रेन में मिलेगी। आईआरसीटीसी द्वारा फिलहाल नई दिल्ली-लखनऊ के बीच तेजस एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलाई जा रही एक्सप्रेस, देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है।

यह है योजना

-इंश्योरेंस की सुविधा फिलहाल केवल दिल्ली लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के मुसाफिरों के लिए ही उपलब्ध की गई है।

इस प्रकार मिलेगा इंश्योरेंस तेजस एक्सप्रेस में सफर के दौरान, यदि आपके घर में चोरी हो जाती है तो आपको f.i.r. दर्ज करानी होगी। पुलिस जांच के बाद जब यह साबित हो जाएगा कि आपके घर में चोरी के समय आप ट्रेन में सफर कर रहे थे, तो आपको बीमा राशि आईआरसीटीसी पुख्ता करायेगा। वैसे तो तेजस एक्सप्रेस में सफर के दौरान हाथ के पास मौजूद सामान का अभी कोई बीमा कवर नहीं है। दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली यह तेजस एक्सप्रेस ट्रेन यात्री सुविधाओं से लेकर सुरक्षा तक के पैमाने पर काफी खास है। इसलिए आईआरसीटीसी का यह दावा है, कि ट्रेन में चोरी की घटना लगभग नामुमकिन है।

ट्रेन में भी आपका सामान होगा सुरक्षित

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …