सिर्फ 20 रुपये में कचरे से ‘पेट्रोल’ बनाएगा तोशियास संस्था के दिव्यांग

सर्वप्रथम न्यूज़ पटना तोशियास संस्था सौरभ कुमार के नेतृत्व में दिव्यांगों ने किया यह कारनामा सुनकर चौंक जाएंगे आप प्लास्टिक को छोटे-छोटे टुकड़े करके उसमें केमिकल जेड एसएम-5, चीनी मिट्टी, पॉली अमोनियम सिलिकेट एल्युमिना को एक निश्चित मात्रा में मिलाते हैं। इस दौरान वैक्यूम प्रेशर से ऑक्सीजन निकाल लेते हैं। ऑक्सीजन के बिना इसे 450 से 500 डिग्री सेल्सियस तापमान तक गर्म किया जाता है। आवसन विधि से एक निश्चित तापमान और दबाव पर दोबारा गर्म करते हैं। इस दौरान जो गैस निकलेगी उसे ठंडा कर लेंगे। इससे तैयार द्रव्य कच्चा तेल होगा। इस दौरान ईंधन योग्य गैस भी निकलेगी उसे प्लांट को गर्म करने में इस्तेमाल किया जाएगा। सबसे खास बात ये कि इस पेट्रोलियम की कीमत दूसरे पेट्रोलियम पदार्थों की अपेक्षा बेहद कम है। एक लीटर पेट्रोलियम बनाने का खर्च सिर्फ 20 रुपये आता है।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …