सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : हाँ, बाँड साइन करवाया जाता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कम से कम 5 वर्ष तक आपको सर्विस करनी पड़ेगी। इससे पहले नौकरी छोड़ते हैं तो रेलवे आपसे ट्रेनिंग के दौरान आपको दिया गया स्टाईपैन्ड और ट्रेनिंग की कौस्ट वसूल करेगी। 
बाँड साइन करने से पहले उसे अच्छी तरह से पढ़ लें तब साइन करें। बाँड पर कोर्ट के स्पैशियल एड्हेसिव स्टाम्प लगते हैं और मजिस्ट्रेट काउंटर साइन करता है।
Sarvpratham News Latest Online Breaking News
