करोड़ों रुपए से बना Mani ऐप दिव्यांगों के काम नहीं आया व्यर्थ हो गया पैसा दिव्यांग कर रहे त्राहिमाम

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : Mani ऐप से आंखों के दिव्यांगों को नहीं मिल पाया सहयोग रिजर्व बैंक केे द्वारा यह ऐप भारत सरकार के सौजन्य से बनाया गया था जिससे कि आंख सेे दिव्यांग व्यक्ति नोटों की पहचान  बिना किसी सहयोग से इस ऐप से कर सकतेे ओर यह ऐप यह बता देता कि नोट  कितना का है लेकिन इस ऐप की सबसेे बड़ी खराबी यह हैै कि आंख केे कोई अगर  ठगना चाहेगा तो नकली नोट लगाकर उस दिव्यांग को ठग लेगा क्योंकि इस ऐप में नकली नोट पहचानने का कोई तरीका नहीं हैं इसलिए आंख से दिव्यांग छात्रों कि तकलीफों को देखते तोशियाास सचिव सौरभ कुुुमार ने इसमे सुधार करनेे की मांग भारत सरकार और रिजर्व्व बैंक से किया है ताकि दिव्यांग त्राहिमाम त्राहिमाम योजनाा के नहीं करे । इसकी त्रुटि रिजर्व्व बैंक स्वीकार किया है ।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …