मानव शृंखला पर लालू प्रसाद यादव के द्वारा दिए गए बयान पर बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव का पूरा खानदान सम्पति शृंखला, मुकदमा शृंखला, अपराधी और भ्रष्टाचारी की शृंखला बनाने का आदि रहा है. अब स्वभाविक रूप से मानव शृंखला बना है तो उन लोगों के पेट में असहनीय दर्द हो रहा है. बिहार की चार करोड़ से ऊपर की जनता ने आज मानव शृंखला में शिरकत कर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का पॉलिटिकल शुगर और भी बढ़ा दिया है.
JUST READ: मानव शृंखला बना बिहार ने रचा इतिहास, गिनिज बुक में दर्ज होगा नाम
मुंगेर सांसद ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन ने भी लालू यादव के ऊपर चुटकी लेते हुए कहा कि जो लोग अभी मानव शृंखला पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं उन लोगों के दिमाग में मानव शृंखला जैसी सूक्ष्म चीज कहां से घुसने वाला है. इसीलिए यह लालू प्रसाद यादव के दिमाग से ऊपर चला जा रहा है.
उन्होंने कहा की इस मानव शृंखला को कोई संवेदनशील आदमी ही समझ सकता है. लालू प्रसाद यादव के दिमाग में चरवाहा विद्यालय, चारा कैसे खाया जाए, अलकतरा घोटाला कैसे किया जाए, किसी को नौकरी देकर जमीन कैसे लिखवा लिया जाए, रेलवे का होटल बेचकर उसका जमीन कैसे लिखवाया जाए. यही सब हथकंडे लालू प्रसाद यादव को समझ में आता है. लेकिन मानव शृंखला जैसा सूक्ष्म चीज उनके दिमाग में नहीं घुसता है.