सर्वप्रथम न्यूज़ : रेलवे ग्रुप डी विज्ञापन संख्या-2/2018 मैं काफी अनियमितता की गई थी इस पर तोशियास सचिव सौरभ कुमार ने आवाज बुलंद किया था इसको लेकर भारत में पहली बार आरआरसी का चेयरमैन इस बालाचंद्रन जी 23 नवंबर 2019 को पटना आकर मल्टीपल दिव्यांग श्रेणी के छात्रों का चयन करने का बात किया था और इस वादे को पूरा करते हुए रेलवे ने इन के दिव्यांगों को बुलाया और उन्हें जॉब देने की बात कही योग्यता और क्षमता के आधार पर इसको लेकर पटना आरआरसी ने छात्रों की सूची भी जारी कर दी वही रेलवे आरआरसी ने फोन करके तोशियास सचिव सौरभ कुमार जी को आमंत्रित किया है छात्रों की पूरी सूची प्रदान करवाई है एवं उस मौके पर उनसे अनुरोध किया गया है रेलवे की तरफ से क्यों वह वहां पर मौजूूद रहे ताकि दिव्यांगों के साथ कोई पक्षपात नहींं हो रहा इसकी पुष्टि हो सके रेलवे बोर्ड दिल्ली ने तीन बार फोन करके सौरभ कुमार जी को आनेेे के लिए निवेदन किया है और पटनाा बोर्ड आरआरसी दीघा घाट दो बार फोन करके आमंत्रित किया तोशियास संस्था का प्रमुख उद्देश्य दिव्यांगों की आत्मनिर्भरता का मुस्कान हैै हमारी हमारी विशेष पहचान छात्रों का चयन 18 फरवरी 2020 को होगा
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …