जानिए 5 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री जी रात को 9:00 बजे दीपक जलाने का पीछे का उद्देश्य

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :हम सोच रहे थे यह 5 तारीख को रात 9 बजे 9 दिए लगाने से क्या होगा? इसी विषय पर में माखन विजयवर्गीय एवं श्रीशः उपदण्डक मृत्यंजय जी महाराज लगभग आधा घँटे से चर्चा कर रहे थे। अंत में निकल कर सामने आया कि। तंत्र में प्रदोष का बहुत महत्व है। और 8 तारीख को आने वाले हनुमान जयंती अवसर के पूर्व 5 तारीख को मदन द्वादशी का प्रदोष काल अति महत्वपूर्ण काल है। तंत्र मतानुसार प्रदोष काल में कोई अपने घर के सामने या छत पर चौमुखी दीपक सरसों के तेल से लगाए तो उस घर के आसपास संक्रमण समाप्त हो जाता है। अगर चौमुखी न हो तो 9 दीपक लगाएं। यह सब जानकर हम आश्चर्य चकित रह गए कि मोदी जी हर क्षेत्र में आगे है। धन्य है हम ऐसा प्रधानमंत्री पाकर । जो आध्यात्म की पराकाष्ठा को छूता हो।सनातन धर्म की जय हो।

 

Check Also

दिव्यांगों को भारतीय सेना के कैंटीन में मिलेगा विशेष सुविधा।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय सेना की सीएसडी में शॉपिंग …