कोरोना महामारी में दिव्यांगों के लिए वरदान निरमया स्वास्थ्य बीमा योजना

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : कोरोना महामारी मैं दिव्यांगों के लिए वरदान है दिव्यांगों का यह योजना भारत सरकार एवं सभी राज्य सरकार को इसका लाभ दिव्यांगों को इस काल में प्रदान करवाना चाहिए जोकि दिव्यांगों का संवैधानिक और मौलिक अधिकार है जिसका उल्लेख नया दिव्यांग अधिनियम 2016 में व्यापक रूप से मिलता है इस योजना को प्रत्येक दिव्यांग को इस काल में प्रदान करवाना चाहिए हमारा उद्देश्य आपको आपके संवैधानिक अधिकार से अवगत कराना है एवं स्वयं में आत्मनिर्भर बनाना है योजना की सभी जानकारी इस प्रकार है- निरमया स्वास्थ्य बीमा योजना स्वास्थ्य बीमा योजना
यह योजना स्वलीनता, प्रमस्तिष्क घात, शारीरिक दिव्यांग मानसिक मंदता और बहु दिव्यांगताओं वाले व्यक्तियों को
वहनीय स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए है। इस वर्ष 2018-19 (12.12.2018 तक) के दौरान 82004 लाभार्थियों को नामांकित किया गया है। कुल 5785 दावे निपटाए गए है। योजना के अंतर्गत कुल व्यय 392.91 लाख रूपए है। वर्तमान में, योजना अप्रैल, 2015 से एम/एस ओरिएंटल इंश्योरेंस को.लिमिटेड के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है। 21वीं सदी का नारा है नॉलेज इज द पावर और आपको आपके संवैधानिक अधिकार से जोड़कर आपको योग्यय नागरिक बनाना है हमारा प्रमुख उद्देश्य  यही है । विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ को भी इस योजना का लाभ सभी दिव्यांगों को मिल पाए इस पर विशेष पहल करना चाहिए ।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …