कोरोना महामारी में दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा विशेष फायदा

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  तोशियास संस्था के द्वारा दिव्यांगों के लिए वैश्विक महामारी में समाज अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार अंत्योदय भवन नई दिल्ली के द्वारा भारत के सभी विभागों में खासकर वित्त मंत्रालय संबंधी एवं पेंशन संबंधी विभागों में यह अधिसूचना जारी की गई है कि दिव्यांगजन चाहे सरकारी कर्मियों राज्य कर्मियों भारत सरकार के कर्मियों व गैर सरकारी कर्मी हो इन सभी को ड्यूरिंग लॉक डॉन अवधि में किसी भी प्रकार की वेतन संबंधी कटौती नहीं की जाएगी और इन सभी का स्पेशल लीव ए लायन दिया जाएगा मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट विभाग नई दिल्ली के द्वारा 29 अप्रैल को जारी अध्यादेश में इसकी अधिसूचना जारी की गई है जिसकी प्रति संलग्न की दिव्यांग जनों के हितों का ख्याल रखना सभी सरकारों की जिम्मेदारी है महामारी के दौरान इनको होने वाली सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए गंतव्य स्थान पर आने जाने के लिए यातायात सुविधा भी मुहैया कराई जाए कोरोना महामारी में दिव्यांग सरकारी कर्मचारी को मिलेगा विशेष फायदा

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …