सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :- बैंक अधिकारी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा में अभी देना बैंक और विजया बैंक विलय के बाद 31 मार्च 2021 से पहले बदले गए आईएफएससी कोड एवं MICRखाताधारकों को जिनमें दिव्यांग जन पेंशन धारक भी शामिल है उनको प्राप्त कर लेना होगा नहीं की स्थिति में खाते से लेन-देन करने में और सुविधा होगी बैंक पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत काम करती है इसलिए जिन खाताधारकों को एंड्राइड स्मार्टफोन उपयोग करते हैं उनके लिए दिए गए जानकारी में क्यूआर कोड स्कैन कर संबंधित अपने अपने खाता पर एसएमएस के माध्यम से ईमेल के माध्यम से सूचना प्राप्त हो जाएगी जिनके पास सामान्य मोबाइल है वह बैंक के द्वारा जारी किए गए नंबर पर s.m.s. के माध्यम से अपने खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे जिसके लिए दिए गए नंबर पर 8422009988 पर MIGR <SPACE> old account last 4 संबंधित दिए गए नंबर पर एसएमएस भेज कर जानकारी प्राप्त हो जाएगी दिए गए न्यूज़ में पोस्टर के माध्यम से बैंक ऑफ़ बरोदा के विवरणी संलग्न है देखें समझे और 31 मार्च 2021 से पहले अपने खाते को अपडेट कर ले|
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …