दिव्यांगों के लिए वरदान साबित होगा मेरा राशन’ ऐप

 सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : दिव्यांग जनों को शारीरिक पीड़ा एवं राशन कार्ड से संबंधित सभी समस्याओं से मिलेगा निजात दिव्यांगों के लिए वरदान साबित होगा सुविधा घर बैठे दिव्यांग जनों को राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के लिए नहीं होना होगा किसी पर आश्रित दिव्यांगजन भी बनेंगे इस ऐप के माध्यम से आत्म निर्भर और स्वाबलंबी ‘मेरा राशन’ ऐप के फायदे इस ऐप पर राशन कार्ड होल्डर्स खुद चेक कर सकेंगे कि उनको कितना अनाज मिलेगा।’मेरा राशन’ ऐप के आने से राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी। इस ऐप का फायदा खासतौर पर प्रवासी लोग कर सकेंगे, क्योंकि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड धारक देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का अनाज ले सकेंगे। प्रवास पर जाने वाले लाभार्थियों को इस ऐप के जरिए यह मालूम करना आसान होगा कि उनके आसपास राशन की कितनी दुकानें हैं और कौन सी दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है।इस ऐप के जरिए लाभार्थी अपने सुझाव भी दे सकते हैं।ऐसे लॉग इन करें ‘मेरा राशन’ ऐप में ‘मेरा राशन’ ऐप को यूज करने के लिए आपको यह ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद एक लॉग इन प्रोसेस को फॉलो करना होगा। लॉग इन के लिए लाभार्थी को आधार या राशन कार्ड नंबर चाहिए होगा। इस नंबर को डालकर ही आप लॉग इन कर पाएंगे और इस ऐप पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।

 

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …