सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पटना हवाईअड्डा यात्री सुविधाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण उपकरणों से संपन्न है। बुजुर्ग मरीजों और यात्रियों की सुविधा के लिए हवाई अड्डे पर एक एम्बुलिफ्ट लाया गया है। यह व्यवस्था नि:शुल्क होगी। गंभीर रूप से बीमार मरीज इलाज के दौरान कई तरह के लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर होते हैं। ऐसे में स्ट्रेचर की मदद से मरीज को रैंप से ऊपर और नीचे करने पर झटके लगने का खतरा रहता है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि एम्बुलिफ्ट नामक इस उपकरण के माध्यम से क्रिटिकल केयर रोगियों को एयरलिफ्ट करने के लिए मदद लाई जाएगी। इस एम्बुलिफ्ट के माध्यम से, रोगी को विशेष कंपन के बिना विमान की ऊंचाई तक लाया जा सकता है। बुजुर्ग, विकलांग या किसी अन्य मरीज को डिस्चार्ज करने में भी उनकी मदद ली जा सकती है। यात्रियों के अनुरोध पर इस एम्बुलिफ्ट की स्थापना मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। पटना एयरपोर्ट पर फिलहाल कोई एयरब्रिज नहीं है। इस वजह से बुजुर्गों को प्लेन में चढ़ने-उतरने में परेशानी होती है। अब तक व्यवस्था के अनुसार व्हीलचेयर या स्ट्रेचर से स्ट्रेचर को सीढ़ियों या रैंप की मदद से विमान तक ले जाने की मजबूरी होती है। विकलांगों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता या सहायता प्रदान करने के लिए एम्बुलिफ्ट को महत्वपूर्ण माना जाता है। एयरपोर्ट मैनेजर बीएचसी नेगी ने कहा कि एम्बुलिफ्ट पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा। इससे यात्रियों को काफी मदद मिलेगी। यह अगले कुछ दिनों के बाद यात्रियों की जरूरत और मांग के हिसाब से उपलब्ध होगा।
Check Also
भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …