बिहार पथ परिवहन विभाग को दिव्यांगों से भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग के द्वारा तोशियास सचिव के 3 साल के अथक मेहनत के बाद दिव्यांगों के लिए बस पास बन पाया और दिव्यांग व्यक्ति 50 किलोमीटर तक मुफ्त में सफर कर रहे हैं लेकिन उसमें भी अब भ्रष्टाचार किया जा रहा है विभाग के द्वारा या ड्राइवर और कंडक्टर के द्वारा दिव्यांगों से सर्कुलर में साफ-साफ लिखा हुआ है की 50 किलोमीटर से अधिक कोई दिव्यांग यात्रा करता है तो कुल यात्रा भाड़ा का सिर्फ आधा पैसा ही लिया जाएगा लेकिन लिखित सर्कुलर का पालन पथ परिवहन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी नहीं कर रहे हैं और पूरा पैसा ले रहे हैं लिखित सर्कुलर त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा इस पर तोशियास सचिव ने कड़े शब्दों में पत्र के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से अपनी बातों को परिवहन सचिव के समक्ष रखा है और समस्या की जल्द से जल्द समाधान की बात की है ताकि दिव्यांगों को उनके संविधानिक अधिकार से जोड़ा जाए और दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 का पालन हो सके और भ्रष्टाचार समाप्त हो सके।

Check Also

परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …