सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांगों के स्टार्टअप को 15% अधिक राशि पटना नीतीश कुमार ने प्रतिशत सफलता शुल्क और सेबी बुधवार को मौर्यालोक के पांचवें तल पंजीकृत कैटगरी एक तथा एंजेल समूह 5 स्थित ए ब्लॉक में पहला बिहार से प्राप्त फंड के बराबर अधिकतम 50 – स्टार्टअप बी- हब का उद्घाटन किया। लाख रुपये तक के मैचिंग लोन की महिलाओं द्वारा प्रारंभ स्टार्टअप को पांच प्रतिशत, अनुसूचित जाति एवं जाती है। पहला बिहार स्टार्टअप बी- अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांगों के स्टार्टअप को 15 प्रतिशत अधिक राशि सीड फंड के रूप में देने का प्रावधान किया गया है। एक्सीलेरेशन प्रोग्राम में भागीदारी qके लिए तीन लाख रुपये के अनुदान का प्रावधान भी है। एंजेल निवेशकों से निवेश प्राप्त होने पर कुल निवेश का दो व्यवस्था बिहार स्टार्टअप फंड से की हब का उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना तथा स्टार्टअप उद्यम पर आधारित अलग- अलग पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में 28 नये स्टार्टअप चेक सौंपा। को सीड फंड तथा एक स्टार्टअप को मैचिंग लोन कुल 1.78 करोड़ रुपये दिये गए हैं।मुख्यमंत्री ने गोरूरल फूड्स एंड बेवरीजेज प्राइवेट लिमिटेड को 38 लाख 80 हजार 835 रुपये का, यूनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट एलएलपी को पांच लाख रुपये का डिमाया इंफोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड को छह लाख रुपये का, क्यूरियस बी डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड को चार लाख 20 हजार रुपये का तथा मीडिकवाइजर प्राइवेट लिमिटेड को 10 लाख का सांकेतिक
Sarvpratham News Latest Online Breaking News
