भारत के दिव्यांगों पोषण युक्त नहीं मिलता है अनाज खाद्य सुरक्षा से क्या लाभ है?

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारत में दिव्यांगों के आंख के सामने हो रहा है भ्रष्टाचार कब अपने संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूक होगा हमारा समाज छोटी-छोटी लेकिन मोटी बातें इस प्रकार है सरकार से खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 7(4) दिव्यांगों के लिए लिखित सर्कुलर है का सख्ती से पालन करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि व्यापक चेतावनियाँ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचें। दूसरे, वे इस बात पर जोर देते हैं कि इन कमजोर व्यक्तियों की भलाई की रक्षा के लिए, चिकित्सीय मतभेद वाले रोगियों को गैर-फोर्टिफाइड चावल प्रदान किया जाना चाहिए क्या इस लिखित संविधानिक अधिकार का लाभ भारत के दिव्यांगों को मिल पाता है अगर नहीं तो इसके जिम्मेदार कोन है भ्रष्टाचारी सरकार या दिव्यांग समाज का जागरूक नहीं होना एक बार सोचिएगा जरूर शांत मन से हमारी जिम्मेदारी क्या है दुनिया में लोग क्यों भाग रहे हैं सब चीजों के लिए सरकार को गलत कहना उचित नहीं है कुछ कमियां तो हमें भी होगी तभी तो हमारे आंख के सामने खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा और दिव्यांग समाज मुख्य दर्शक बनकर बैठे हुए हैं ‌।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …