सर्वप्रथम न्यूज़ : भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने तोशियास सचिव सौरभ कुमार को दिया जबाब से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है सचिव वह भारतीय रेलवे को इस मामले पर कोर्ट में चुनौती देंगे ताकि दिव्यांग को उनके संवैधानिक अधिकार से जोड़ा जाए पूरा जवाब इस प्रकार है रेल डिब्बे में बदलाव के कारण ट्रेनों से दिव्यांग कोच हटा दिए गए हैं। एलएचबी कोच में सफर करने के दौरान ट्रेन के चलने की आवाज ज्यादा परेशान नहीं करती, क्योंकि इसका साउंड लेवल 60 डेसीबल का होता है, जबकि आईसीएफ कोच का साउंड लेवल 100 डेसीबल होता है। एलएचबी कोच में माइक्रोप्रोसेसर से नियंत्रित एयर कंडीशन (एसी) सिस्टम होता है जो कोच के तापमान को नियंत्रित करता है।सुरक्षित व आरामदायक एलएचबी कोच (लिंक हाफमेन बुश ) में सफर करना महिला व दिव्यांग यात्रियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। इसकी डिजाइन में इन दोनों श्रेणी के यात्रियों को अलग कर दिया गया है। पुराने कोचों की तरह इनके लिए आरक्षित कोच ही नहीं है। इसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है सौरभ कुमार ने कहा दिव्यांगों को रेल यात्रा हेतु किराए में छूट रेल बोगी की संख्या घाटकर मचा दिया लूट दिव्यांग की श्रेणी को बढ़ा दिया 21 प्रकार का बना दिया दिव्यांग आरक्षण को बढ़ा दिया और मूलभूत जो रेलवे का काम है यात्रा का उसमें सीट और बोगी घटा दिया यह भ्रष्टाचार नहीं तो क्या प्रमुख कार्य को भूल गए दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की धज्जियां उड़ा दिए अनैतिक जवाब देकर अपना दामन बचा लिए दिव्यांगों को उनके संवैधानिक अधिकार से मौलिक अधिकार से अलग करके बेवकूफ बना दिया है भारतीय रेलवे जब सभी व्यक्तियों के लिए बोगी में परिवर्तन हो सकता है तो उनके सुविधा और सुरक्षा के अनुसार नई टेक्नोलॉजी में तो दिव्यांगों के लिए क्या इस टेक्नोलॉजी से सुधार नहीं की जा सकती थी उनको भी तो संवैधानिक अधिकार प्राप्त है वह भी तो भारत के नागरिक हैं और उनका भी तो आपको विशेष ख्याल रखना है तो यह कदाचार और भ्रष्टाचार से समाहित जवाब कभी नहीं मानेगा भारत का दिव्यांग समाज तोशियास सचिव सौरभ कुमार कोर्ट में चुनौती देंगे इस फैसले पर भारतीय रेलवे को क्योंकि दिव्यांगों की मुस्कान है हमारी पहचान भारत में दिव्यांग सामाज ही एक ऐसा समाज है जहां समय गुजारने पर सुविधा घटती है संवैधानिक अधिकार घटाया जाता है और संख्या बढ़ाया जाता और आरक्षण भी बढ़ा दिया रेलवे कंसेशन सर्टिफिकेट का क्या मिलेगा फायदा रेलवे बोगी संख्या होगा आधा।
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …