क्या दिव्यांगों को बैटरी वाला ट्राई साईकिल मिल सकता है एवं साईकिल खराब होने पर किस प्रकार होगा उसका समाधान ।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  क्या अब भारत के दिव्यांग है एवं आपके पास बैटरी चालित साईकिल मौजूद है एवं उसमें किसी प्रकार का खराबी आ चुका है उसका आप समाधान चाहते हैं लेकिन आपको समाधान नहीं मिल पा रहा है तो निराश मत हो अब आपके सभी समस्या का समाधान किया जाएगा तोशियास संस्था के द्वारा आप  इस नंबर पर फोन करके अपना सभी समाधान पा सकते हैं या अपने साईकिल को बनवा सकते हैं  इस समस्या से भारत का प्रत्येक दिव्यांग ग्रसित था इसलिए इसका समाधान के लिए संस्था का सदस्य आगे आए हैं ताकि आपके जीवन में गति और प्रगति आए एवं आपका सभी तरीके से विकास हो सके  दिव्यांगों की मुस्कान है हमारी पहचान। मोबाइल नंबर जिससे आप संपर्क कर सकते हैं  अमित जी -74639 77436

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत इस सुविधा का भी लाभ उठाएं भारत के दिव्यांग।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बॉम्बे हाईकोर्ट ने को एक सुनवाई …