बोधगया के इस शिक्षक कि मानवता मर गई है वह दिव्यांग छात्र से घूस भी लेते हैं और लोहे की रॉड से भी मारते हैं क्या हो गया है बिहार की शिक्षा व्यवस्था को इस वीडियो को जरूर से देख

 

सर्वप्रथम न्यूज़:ज्ञान की भूमि बोधगया हाई स्कूल में छात्रों को TC के नाम पर घुस  लेते हुए , और पैसा नहीं देने पर छात्रों के साथ मार पीट करते हुए क्लार्क का वीडियो जिला प्रशासन से मांगा करता हूं कि छात्रों को शोषण और गंदी गंदी गालियां भी छात्रों को देते हैं वाले क्लार्क पे जल्द कानूनी कार्रवाई किया जाए। तोशियास संस्था सचिव सौरभ कुमार ने दिव्यांग छात्र एवं समान छात्रों के साथ हो रहा अनिमिता के खिलाफ बिहार के शिक्षा प्रधान सचिव आरके महाजन जी शिक्षा मंत्री किस कृष्ण नंदन वर्मा जी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री को वीडियो भेज कर दिव्यांगों के साथ हो रही अनियमितता को रोकने के लिए निवेदन किया ताकि दिव्यांग अधिनियम 2016 में जो दिव्यांगों को शिक्षित बनाने के लिए नियम लिखे गए हैं उनका पालन हो सके नई दिव्यांग अधिनियम में उसका उल्लंघन करने वाले पर 3 साल की सजा और 600000 का जुर्माना का प्रावधान है वह भी इस पदाधिकारी पर लगाई जाए ताकि पीड़ित दिव्यांग को न्याय मिल सके और दंड देने का प्रावधान का भी उल्लंघन किया गया है शिक्षक ने लोहे की रॉड से छात्र को पीटा है और इस नियम का भी उल्लंघन हुआ है इसका भी पालन होना चाहिए ताकि कदाचार करने वाले पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई हो सके और कदाचार को रोका जाए। बिहार में पैसे के अभाव में बहुत दिव्यांग पढ़ नहीं पाते हैं वैसे में एक्स्ट्रा पैसे कहां से लाए छात्र और कहां से दे सारे नियम को तोड़ के इस गुरु को पैसे विद्या भी अब लक्ष्मी की गुलाम हो गई दिव्यांग समाज महज 2% पढ़ा लिखा है उस पर भी इस प्रकार का कदाचार होगा तो कहां से बढ़ पाएगा हमारा समा

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 क्या है दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ आसान।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रांची झारखंड की राजधानी रांची में …