क्या रेलवे में शामिल (ज्वाइन) होते समय, हमसे किसी प्रकार का अनुबंध साइन करवाया जाता है?

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : हाँ, बाँड साइन करवाया जाता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कम से कम 5 वर्ष तक आपको सर्विस करनी पड़ेगी। इससे पहले नौकरी छोड़ते हैं तो रेलवे आपसे ट्रेनिंग के दौरान आपको दिया गया स्टाईपैन्ड और ट्रेनिंग की कौस्ट वसूल करेगी। 

बाँड साइन करने से पहले उसे अच्छी तरह से पढ़ लें तब साइन करें। बाँड पर कोर्ट के स्पैशियल एड्हेसिव स्टाम्प लगते हैं और मजिस्ट्रेट काउंटर साइन करता है।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …