दिव्यांग सफर के दौरान किसी भी रेलवे स्टेशन हर किसी भी रेल में अपना खाना कैसे बुकिंग करवा सकते हैं भारतीय रेलवे से

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग जन जिस की गुणवत्ता और विश्वसनीयता रेलवे का होता है भारत सरकार का होता है अगर कोई खामी पाई गई तो रेल प्रशासन उसके लिए उत्तरदायित्व का निर्वहन करेगा और नागरिक को न्याय दिलाएगा ई-केटरिंग के माध्यम से भोजन बुक करें

 

हां, ई-कैटरिंग सेवा भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन और पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा सभी 408 ए 1 और ए श्रेणी के स्टेशनों और ट्रेनों पर शुरू की गई है जिसके तहत यात्री अपनी पसंद के मुताबिक भोजन बुक कर सकतें है और उन्हें यह भोजन लोकप्रिय निजी कैटरिंग के जरिए स्टेशन पर मुहैया कराया जाएगा। जहां यात्री ई-खानपान वेबसाइट पर एसएमएस और फोन के माध्यम से प्रतिष्ठित ब्रांड्स की पसंदीदा भोजन बुक कर सकते हैं। इस सेवा का लाभ आप मोबाइल एप के द्वारा भी ले सकते हैं। रेलगाड़ियों की सूची जिसमें ई-खानपान सुविधा उपलब्ध है, उपरोक्त वेबसाइट में दी गयी है।

ई-कैटरिंग बुकिंग वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करेंभोजन बुक करने के फोन नंबर ↴

SMS के द्वारा भोजन बुक करने के लिए:

  • SMS MEAL to 139 के अतिरिक्त

आल इंडिया टोल फ्री नंबर 1323 है बिना बिल वाले खाने की रेलवे की कोई जिम्मेदारी नहीं हैं, इस तरह के खाने की भी शिकायत नहीं सुनी जाएगी। आइआरसीटीसी के जन संपर्क अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि रेलवे ने फूड ऑन ट्रैक मोबाइल एप, आइआरसीटीसी के ई मेल व 139 पर काल बुक कराने खाने की रेलवे गारंटी लेगा, अन्य मोबाइल एप से खाने मांगने पर आइआरसीटीसी कोई गारंटी नहीं लेगा और न ही शिकायतों की सुनवाई होगी। इसकी सूचना यात्रियों को लगातार दी जा रही है।

 

Check Also

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस प्रयास से दिव्यांग बनेंगे आत्मनिर्भर।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को लगभग 600 लैपटॉप और …