सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग जन जिस की गुणवत्ता और विश्वसनीयता रेलवे का होता है भारत सरकार का होता है अगर कोई खामी पाई गई तो रेल प्रशासन उसके लिए उत्तरदायित्व का निर्वहन करेगा और नागरिक को न्याय दिलाएगा ई-केटरिंग के माध्यम से भोजन बुक करें
ई-कैटरिंग बुकिंग वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करेंभोजन बुक करने के फोन नंबर ↴
- 1800-1034-139 (टोल-फ्री),
- 0120-4383892, 0120-4383899 और
SMS के द्वारा भोजन बुक करने के लिए:
- SMS MEAL to 139 के अतिरिक्त
आल इंडिया टोल फ्री नंबर 1323 है बिना बिल वाले खाने की रेलवे की कोई जिम्मेदारी नहीं हैं, इस तरह के खाने की भी शिकायत नहीं सुनी जाएगी। आइआरसीटीसी के जन संपर्क अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि रेलवे ने फूड ऑन ट्रैक मोबाइल एप, आइआरसीटीसी के ई मेल व 139 पर काल बुक कराने खाने की रेलवे गारंटी लेगा, अन्य मोबाइल एप से खाने मांगने पर आइआरसीटीसी कोई गारंटी नहीं लेगा और न ही शिकायतों की सुनवाई होगी। इसकी सूचना यात्रियों को लगातार दी जा रही है।