पोस्‍ट ऑफिस को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब आपको लोन भी मिलेगा

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :पोस्ट ऑफिस अब सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी बैंकिंग सेवाएं देने के अलावा लोन फैसिलिटी भी देगा. अब आप जरूरत पड़ने पर डाक घर से लोन भी ले सकते हैं.

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पोस्ट ऑफिस का कायाकल्प हो गया है. अब पोस्ट ऑफिस में आपको सभी बैंकिंग सुविधाएं मिलती है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खुलने के बाद पोस्ट ऑफिस ने ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देनी भी शुरू कर दी है. पोस्ट ऑफिस अब सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी बैंकिंग सेवाएं देने के अलावा लोन फैसिलिटी भी देगा. अब आप जरूरत पड़ने पर डाक घर से लोन भी ले सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक अभी देता हैं ये सुविधाएं

सरकार ने डाक विभाग को स्मॉल फाइनेंस बैंक में तब्दील करने का फैसला किया है. इससे ग्राहकों को छोटा लोन मिल सकेगा. पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक अभी सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट खोल सकने, ग्रुप टर्म इंश्‍योरेंस, बिल पेमेंट्स व रिचार्ज, रेमिटेंसेज एंड फंड ट्रांसफर, डोरस्‍टेप बैंकिंग, DoP प्रॉडक्ट पेमेंट और डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रान्‍सफर की सुविधा है.

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पोस्ट ऑफिस का कायाकल्प हो गया है. अब पोस्ट ऑफिस में आपको सभी बैंकिंग सुविधाएं मिलती है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खुलने के बाद पोस्ट ऑफिस ने ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देनी भी शुरू कर दी है. पोस्ट ऑफिस अब सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी बैंकिंग सेवाएं देने के अलावा लोन फैसिलिटी भी देगा. अब आप जरूरत पड़ने पर डाक घर से लोन भी ले सकते हैं.

IPPB खाते को पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा इस पेमेंट्स बैंक में नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, फोन बैंकिंग और QR कार्ड से बैंकिंग की सुविधाएं भी मिलती हैं.

लेकिन पेमेंट्स बैंक पोस्ट ऑफिस लोन नहीं दे सकता है. हालांकि यह पोस्ट ऑफिस में खोले गए आरडी अकाउंट के एवज में लोन दे सकता है. इसके अलावा IPPB सुकन्या समृद्धि अकाउंट, PPF और आरडी अकाउंट में अपने अकाउंट के जरिए ऑनलाइन पेमेंट या फंड ट्रांसफर की सुविधा भी देता है. ये सभी सुविधाएं DoP प्रॉडक्ट पेमेंट के तहत मिलती हैं.IPPB को 1 सितंबर 2018 को शुरू किया गया था. इसका लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में बैंकिग सुविधाओं की आसान पहुंच उपलब्ध कराना है. देश में IPPB के अलावा एयरटेल पेमेंट्स बैंक, FINO पेमेंट्स बैं और पेटीएम पेमेंट्स बैंक ऑपरेशनल हैं.

देश के स्मॉल फाइनेंस बैंक 

देश में मौजूद स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, FD, RD, लोन, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, रेमिटेंस जैसी सर्विस देते हैं. इस वक्त 10 स्मॉल फाइनेंस बैंक देश में ऑपरेशनल हैं.

 

1. Au स्मॉल फाइनेंस बैंक

2. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक

3. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

4. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

5. ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक

6. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

7. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

8. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

9. नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

10. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

1 सितंबर 2018 को हुआ था लॉन्च

 

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 क्या है दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ आसान।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रांची झारखंड की राजधानी रांची में …