सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास सचिव सौरभ कुमार को मिला दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने में ऐतिहासिक जीत अब प्रत्येक प्राइवेट सेक्टर चाहे वह गैस एजेंसी हो मेडिकल स्टोर हो मॉल हो या कोई भी स्थान हो वहां पर 20 स्टॉप अगर काम कर रहे हैं तो उसमें एक स्टाफ दिव्यांग को रखना है अगर वह नहीं रखते हैं और कोई दिव्यांग वहां जाकर या पूछता है कि आपने दिव्यांग स्टाफ रखा है और उनकी सूची में दिव्यांग स्टाफ नहीं है तो उन्हे रखना अनिवार्य नहीं रखने पर उन पर दिव्यांग अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई हो जाएगी और उनकी मानता भी रद्द हो जाएगी इसका सर्कुलर भी बन चुका है तो इस माध्यम से शिक्षित बेरोजगार दिव्यांग जो रोजगार की तलाश में भटक रहे वह निकटतम स्टोर पर संपर्क करके अपना रोजगार पा सकते हैं अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष पर यह दिव्यांगों को सबसे बड़ी जीत हासिल हो इसकााा पूरा प्रमाण तोशियास एनजीओ फेसबुक पेज पर लगााा हुआ है आप विजिट करके देख सकते हैं ।
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …