सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : जल्द ही बिहार के सभी अंचलों में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम बनाया जाएगा. जिसमें सर्वेक्षण नक्शा, खतियान की अपडेट जानकारी सहित अन्य सभी कार्य संचालन के लिए 2136 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की बहाली होगी एक अंचल में चार ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे. रिकॉर्ड रूम निर्माण के लिए भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय सभी जिलाधिकारियों को पैसे देगा. प्रति अंचल 20 लाख 10 हजार दिए जाएंगे. पहले चरण में 134 अंचलों में मॉडर्न रिकॉर्ड रुम और यहां के लिए अपस्कर एवं उपकरण के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. 134 अंचलों में ऐसे रिकॉर्ड रुम बन गए हैं. एक अंचल में चार ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे. रिकॉर्ड रूम निर्माण के लिए भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय सभी जिलाधिकारियों को पैसे देगा. प्रति अंचल 20 लाख 10 हजार दिए जाएंगे. पहले चरण में 134 अंचलों में मॉडर्न रिकॉर्ड रुम और यहां के लिए अपस्कर एवं उपकरण के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. 134 अंचलों में ऐसे रिकॉर्ड रुम बन गए हैं.
Check Also
दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत मिलेगा लाभ समाज कल्याण की जिम्मेदारी वंदना प्रेयसी को दिया गया है।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : तोशियास के सभी दिव्यांग सदस्यों ने …
Sarvpratham News Latest Online Breaking News
