दिव्यांग जुड़ेंगे विज्ञान से और समाज को करेंगे सुरक्षित वीडियो को जरूर देखें

सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास संस्था के दिव्यांग सदस्य सौरभ सुमन जी जिनकी प्रतिभा को देखते हुए  यह कहा जा सकता है  की प्रतिभा  किसी परिचय का मोहताज नहीं होता  और 21वीं सदी का नारा है नॉलेज इज द पावर उसे  ऐसे गुरु और शिष्य सत्यापित कर रहे हैं दिव्यांगों को विज्ञान से जोड़कर समाज को कर रहे हैं सुरक्षित समाज को दे रहे हैं एक नई प्रेरणा और भारत में दिव्यांगों के द्वारा इस प्रकार का कार्य पहली बार किया जा रहा है जिससे कि दिव्यांग छात्र विज्ञान की ओर जगा रहे हैं अपनी अभिरुचि किसी भी दिव्यांग छात्र को पूरे भारत में किस प्रकार का कार्य सीखना है तो निशुल्क शिक्षा ले सकते हैं पूरा विडियो देखे। अब आपकी दीपावली होगी सुरक्षित।आप बोल कर उड़ा सकते है रॉकेट और पटाखे। इस न्यू प्रोजेक्ट को देखिए जिसे हमलोगो ने लैब में किया है तैयार एक शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो दिव्यांगों को समाज में उचित स्थान और प्रतिष्ठा तथा आत्म सम्मान दिला सकता है जिसके वह हकदार है ।

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत मिलेगा लाभ समाज कल्याण की जिम्मेदारी वंदना प्रेयसी को दिया गया है।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : तोशियास के सभी दिव्यांग सदस्यों ने …