दिव्यांग जनों के साथ सामान्य जनों के लिए खुशियों की बरसात नए वर्ष 2021 में

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार:- नए साल में नई पहल दिल्ली सरकार के द्वारा दिव्यांग सरकारी कर्मियों को एवं सामान्य कर्मियों को के लिए होगा सपना साकार अपना होगा घर|
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी लाया है नई हाउसिंग स्कीम फ्लाइट की कीमतों से लेकर लोकेशन तक जाने सब कुछ न्यूज़ विस्तार से अब आपका घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है डीडीए आज से हाउसिंग स्कीम लांच कर रहा है जिसमें 1350 फ्लैट शामिल है बेड की कीमत सारे 2700000 से दो सवा दो करोड़ रुपए तक जिसमें एल आई जी एचआईजी और एमआईजी फ्लैट्स होंगे| EWS के लिए 25000, LIG के लिए एक लाख और MIG के लिए ₹200000 एप्लीकेशन मनी देनी होगी|| दिव्यांग जनों को इसमें आवेदन करने के लिए डब्ल्यू www.dda.org.in पर क्लिक कर इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध है देख सकते | आवेदन 2 जनवरी से 16 फरवरी तक अप्लाई किया जा सकता है| इत्यादि साइटों के लिए उपलब्ध है| यह स्कीम द्वारका जसोला मंगलापुरी वसंत कुंज रोहिणी इत्यादि साइट पर उपलब्ध है| जमा की गई राशि आवेदन की रिफंडेबल है| स्कीम एप्लीकेशन पूरी तरह ऑनलाइन होगी इसके बाद सारे सॉफ्टवेयर के द्वारा इसे सम्मानित करते हुए आवेदन, पेमेंट, मकान हैंडोवर तक ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी|

आवेदन से पहले साइट की लोकेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन आप देख सकते हैं वस्तुतः लोग पहले साइट पर जाकर सैंपल फ्लैट देख सकते हैं||

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …