सहूलियत रेलवे स्टेशनों पर ब्रेल लिपि में बने नक्शे लगेंगेस

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : राजधानी के स्टेशनों पर ब्रेल लिपि में नक्शा लगाने की तैयारी है। इससे दृष्टिबाधित यात्रियों को फायदा होगा। इस नक्शे की मदद से उनको स्टेशन परिसर में स्थित टिकट काउंटर, प्लेटफार्म, शौचालय आदि की जानकारी मिल सकेंगी। वह किसी से मदद लिए बगैर ट्रेन में सवार हो सकेंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक,दृष्टिबाधित यात्रियों को इससे फायदा होगा। अकेले होने पर उन्हें प्लेटफार्म तक पहुंचने में परेशानी होती है। उन्हें इसके लिए किसी की मदद लेनी पड़ती है।दरअसल, दृष्टिबाधित यात्रियों को कई बार अकेले होने पर परेशानी होती है। अगर कभी कोई सुरक्षाकर्मी और रेलवे कर्मी उनकी मदद के लिए न हों तो उनको अकेले ही ट्रेन आनंद विहार स्टेशन सेसुविधा की शुरुआत होगी इसे स्टेशन के प्रवेश द्वार और टिकट शुकिया काउंटर के पास लगाया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनल पर इसे सबसे पहले लगाया जाएगा। इसके बाद नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन समेत बड़े स्टेशनों पर ल्याने की योजना है। नक्शे को छूकर दृष्टिबाधित स्टेशन परिसर में कहीं पर भी जाने का रास्ता पता कर सकेंयो। सब-वे और सीदियों की रेलिग पर भी रेल लिपि में प्लेटफॉर्म पर जाने की दिशा बताने के लिए स्टील प्लेट लगाई जाएगी, ताकि ये भटकें नहीं। तक किसी तरह पहुंचना पड़ता है। शौचालय और प्रतीक्षालय तक जाने में भी उन्हें मशक्कत करना पड़ता है।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …