दिव्यांग हो जाए सावधान RTPS सेवा या छलावा…….

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग हो जाए सावधानR TPS सेवा या छलावा…….जिस तरह से पूरा पंचायती राज 15 अगस्त से हर हाल में हर पंचायत के पंचायत भवन से लोक सेवाओं के अधिकार के तहत आने वाली सारी सेवाओं को जन तक पहुंचाने की घोषणा कर रखी है क्या सच मे स्थिति यही है या सरकार की मनसा इसके पीछे कुछ और है ।जरा गौर कीजियेगा #RTPS के अंतर्गत आने वाली मुख्य रूप से जो सेवाएं आती है उसके आवेदन करने के दो तरीके है1- सीधे जनता ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकती है फिर संबंधित बिभाग के द्वारा आगे की प्रक्रिया की जाती है जो एक निश्चिन्त समयावधि के अंदर जनता को प्राप्त होती है ।सीधे तौर पर आवेदन देने में बहुत तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है , सर्वर स्लो की भी स्थिति बनि रहती है इसके साथ साथ हर व्यक्ति ऑनलाइन नही कर सकते तो साइबर कैफे या सरकारी RTPS काउंटर का सहारा लेते है ।2) पहले वाले में समस्या होने के कारण जब RTPS खिड़की पर आकर कोई जानता आवेदन जमा करता है तो वहाँ का #Executive_Assistant जिसके पास अलग से यूजर ID और PASSWORD होता है जिसके माध्यम से वो आवेदन को स्वीकार करता है और प्राप्ति राशिद लौटा देता है और ये सेवा निःशुल्क होती है ।।अब गौर करने वाली बात यह है कि जिस सेवा के लिए सरकार इतना जोर दे रही है उसकी हकीकत क्या है ।।अभी तक बिहार के किसी भी ब्लॉक के पंचायत में खुलनेवाले RTPS काउंटर के लिए कोई ID PASSWORD वहाँ कार्यरत EXECUTIVE को नही दिया गया है , अब सोचिए काम कैसे होगा ।एक खास ज़िला गया के DPRC के किसी स्टाफ के द्वारा यह भी कहा गया है कि 1 से 2 हफ्ते में सबको मिल जाएगा , अब प्रश्न यह है कि जब घोषणा 1 महीने पहले हो चुकी थी तो IT टीम या DPRC की टीम तेल लेने गए हुए थे कि फिर से 2 हफ्ते।।।वास्तव में ये लोग चाहते कुछ और है और जनता तथा एग्जीक्यूटिव को बेवकूफ बना रहे है ।। ये लोग बैठे ही इसलिए है ताकि सरकार के योजना तथा #citezen_Charted को फेल कराया जा सके।।।जिस भी व्यक्ति को 15 अगस्त से RTPS पर काम करना है वो अपने अपने ज़िले में दवाब बनाइये और RTPS के अंतर्गत आनेवाली सारी सेवाओं का ID PASSWORD की मांग रखिये वरना ये लोग आपको फेल कर देंगे और कहेंगे इनको हटाओ #Beltron को लाओ ।।सावधान, सावधान , सावधान।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …