प्रधानमंत्री आवास योजना में आरक्षण प्रतिशत में बढ़ोतरी से दिव्यांग समाज खुश।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : प्रधानमंत्री आवास योजना में आरक्षण प्रतिशत में बढ़ोतरी से दिव्यांग समाज खुश भारत के दिव्यांगों ने बताया स्वागत योग्य कदम प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिलों के लिए तय  कुल लक्ष्य का 5 फीसदी आवास दिव्यांगों लिए निर्धारित किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने सभी 38 जिलों के जिलाधिकारियों को इसे हो सुनिश्चित करने को कहा है। जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि जिला अंतर्गत किसी पंचायत में किसी विशेष कोटि में योग्य लाभार्थी उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में प्रखंड स्तर पर लक्ष्य का आंतरिक सामंजन किया रान जायेगा। इसी तरह किसी प्रखंड में किसी कोटि विशेष में योग्य लाभार्थी उपलब्ध आवास योजना में जिलों के लक्ष्य का 5 फीसदी दिव्यांगों को मिलेगा योग्य लाभार्थी नहीं मिलने पर प्रखंड स्तर पर होगा आंतरिक सामंजन ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों के डीएम को दिया निर्देश नहीं रहने पर जिलास्तर पर लक्ष्य का आंतरिक सामंजन किया जाएगा। वहीं जिला अंतर्गत संबंधित कोटि में योग्य लाभार्थी नहीं रहने पर ही राज्य को लक्ष्य प्रत्यार्पित किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बिहार को पहले से तय आवासों का लक्ष्य बढ़ा दिया था। इसमें 5 फीसदी के करीब की वृद्धि की गई थी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में पहले से आवंटित 10 लाख 12359 आवासों के भौतिक लक्ष्य में 57800 की वृद्धि की गई थी। तकरीबन 58 हजार इन नए आवासों को सभी जिलों के लक्ष्य में वितरित भी कर दिया गया था। साथ ही इसके अनुरूप प्रखंड तथा पंचायतवार व कोटिवार जिलों को लक्ष्य को निर्धारण व लाभुकों का चयन करने को कहा गया। था। एक बार फिर से जिलों को ताकीद किया गया है कि तय लक्ष्य का 5 फीसदी आवास का लाभ दिव्यांगों को पहुंचाएं।

Check Also

परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …