अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम (एन.पी.सी.बी.) का आरम्भ 1976 में किया गया था । इस कार्यक्रम के विविध कार्यकलापों में नेत्रविज्ञान के क्षेत्रीय संस्थान स्थापित करना, चिकित्सा महाविद्यालयों और जिला अस्पतालों का उन्नयन, सचल नेत्र इकाईयों का विकास, अपेक्षित नेत्रविज्ञानियों की भर्ती और विभिन्न नेत्रविज्ञानी सेवाओं का प्रावधान शामिल है। मोतियाबिन्द का ऑपरेशन गैर सरकारी संस्था के द्वारा भी कराया जाता है। प्रत्येक मोतियाबिन्दl का ऑपरेशन के लिए गैरसरकारी संस्था की लेंस रहित के लिए 500/- (पाँच सौ रूपये) एंव लेंस सहित के लिए 750/- (सात सौ पचास रूपये) देने का प्रावधान किया गया है।

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 क्या है दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ आसान।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रांची झारखंड की राजधानी रांची में …