सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2014 में श्रेणी – A ( शारीरिक क्षमता जाँच वाले पद) एवं श्रेणी-8 (वैसे पद जिनपर नियुक्ति हेतु शारीरिक क्षमता जाँच की आवश्यकता नहीं है) के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन की ‘आरक्षण’ कंडिका की उप कंडिका (V) में उल्लिखित है कि कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग) के संकल्प संख्या 62. दिनांक- 05.01.2007 के प्रावधान के आलोक में मात्र श्रेणी-B (वैसे पद जिनपर नियुक्ति हेतु शारीरिक क्षमता जाँच की आवश्यकता नहीं है) के पदों में दिव्यांगों को 3% आरक्षण (1% दृष्टि निःशक्तता, 1% मूकबधिर निःशक्तता तथा 1% चलन निःशक्तता) देय है।उक्त परीक्षा की काउंसिलिंग हेतु कुल 14410 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार प्रतिनिधित्व दिया गया है।बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना ने यह जानकारी श्री शिवमहादेव प्रसाद सरकार के अवर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना को दिनांक 25.1.2022/ को उनके पत्रांक- 194 / 2021 पत्रांक- बि०क0च0आ0 प्र0-03 / विविध – 21/ 2020 विभाग में पत्र केेे माध्यम से यह जानकारी प्रदान करवाई ।
Check Also
भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …